Mother's Day : कोरोना योद्धा माताओं का अभिनंदन, मातृ शक्तियों को दिया गया केक, अंगवस्त्रम और प्रमाण-पत्र



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मदर्स डे पर शहर के विभिन्न इलाकों में हुए आयोजन में जहां कोरोना योद्धाओं विशेषकर माताओं का अभिनंदन किया गया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं की तरफ से केक, अंगवस्त्रम और प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन भी किया गया। माल्यार्पण कर माताओं का मुंह भी मीठा कराया गया।
युवा समाजसेवी शरद श्रीवास्तव ने मदर्स डे पर दर्जनों महिलाओं का सम्मान करते हुए उनको केक वितरित किया। उन्होंने पहड़िया की पार्षद वंदना सिंह, इंस्पेक्टर नीलम सिंह, डा. क्षिप्राधर श्रीवास्तव, एसीएम फोर्थ शिवांगी शुक्ला, स्टॉफ नर्स मंजू राय, सफाई कर्मचारी तारा देवी समेत तमाम महिलाओं के घर या उनके कार्यस्थल पर पहुंच कर न सिर्फ सम्मानित किया, बल्कि केक भी भेंट किया। दूसरी तरफ, महानगर उद्योग व्यापार समिति युवा शाखा की तरफ से हुकुलगंज में मदर्स डे पर दर्जनों माताओं को माला पहना कर मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान शाखा अध्यक्ष मनीष चौबे की माता उर्मिला चौबे व पत्नी अभिलाषा चौबे ने महिलाओं को आवश्यक सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि मदर्स डे पर महिलाओं का सम्मान कर दिल को सुकून मिला है। इस नेक काम में बृजेश मौर्या, देवांश, सुनील मिश्रा, अनिल आदि ने सहयोग किया।



उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिहं लल्लू के निर्देश पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश चौबे ने पं. रामप्रवेश चौबे इंटर कॉलेज व पीजी कॉलेज की तरफ से मदर्स डे पर जरूरतमंद महिलाओं को राहत सामग्री वितरित किया। इस दौरान दिलीप चौबे, कमल चौबे, गुज्जन चौबे, अतुल, बुद्धू राम, अरविंद चौबे आदि मौजूद थे। वहीं, काशी बौद्धिक मच व जोधपुर कॉलोनी सांस्कृतिक क्लब की तरफ से सरसुंदर लाल अस्पताल-बीएचयू के नर्सिंग स्टॉफ, वार्ड ब्यॉय, एम्बुलेंस चालक, लैब टेक्नीशियन के 22 स्वास्थ्यकर्मियों को अंगवस्त्रम व सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस नेक कार्य में डा. क्षेमेन्द्र मणि त्रिपाठी, डा. प्रमोद पाण्डेय, मोती चंद, डा. दीपक राय, कमलेश चौधरी, लक्ष्मी गोपाल, उषा नायक, सीमा सिंह, सुशीला सुन्दरन, जॉनी जॉन, सत्यप्रकाश आदि ने सहयोग किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो