मोबाइल से बात कर रही थी पत्नी, पति को आया गुस्सा और उतार दिया मौत के घाट



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी संजय कन्नौजिया ने  सोमवार की रात पत्नी को मोबाइल पर बात से नाराज होकर लोहे की रॉड से मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 
बता दें कि संजय कन्नौजिया की पत्नी माया फोन पर किसी से बात कर रही थी।  संजय ने पत्नी को कई बार मना किया। लेकिन माया लगातार किसी जरूरी फोन के कारण बात कर रही थी। ऐसे में नाराज पति संजय ने गुस्से में आकर पास में रखी लोहे की राड से उसके सर पर कई बार-बार कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। चीख पुकार की आवाज सुन आस पास के लोग जुट गए। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार