मिट्टी लोड कर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलटा, चालक की मौत
जनसंदेश न्यूज़
राजगढ़/मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में सोमवार की सुबह लगभग 3 बजे पानी भरे तालाब में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। पुलिस शव को निकलवा कर अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी।
बताया जाता है कि ग्रामसभा ददरा के भैसाखात निवासी कैलाश पाल उम्र 30 वर्ष पुत्र बसंत पाल उर्फ कल्लू अपने ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिराने का काम करता था। मिट्टी गिरा कर वापस पुनः मिट्टी लोड करने के लिए जा रहा था। ज्यो ही तालाब के पास पहुंचा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे तालाब में लगभग दस फिट नीचे पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चला रहा ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। स्थानीय लोगो की सहायता से दूसरे ट्रैक्टर से खींचकर पलटे हुये ट्रैक्टर को उठाया गया तब जाकर मृत ट्रैक्टर चालक मालिक का शव बाहर निकाला गया। वही सूचना पर पहुंचे राजगढ़ चौकी प्रभारी योगेंद्र नाथ यादव मय फोर्स शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिए। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।