मिलावटी घी-तेल बिक्री की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा धड़ाधड़ दुकानें बंदकर फरार हो गये दुकानदार


सघन के चेकिंग के दौरान लिया सैंपल


चेताया, मिलावट या घटतौली की मिली शिकायत तो होगी कार्रवाई

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। लाॅॅकडाउन के बीच खाद्यान जमाखोरी व मिलावटी पर जिला प्रशासन सख्त है। गुरुवार की शाम को घटतौली सहित अन्य शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने नगर के गुदरी बाजार मे रवि एक्सरे गली स्थित एक टेडर्स पर छापेमारी की। इस दौरान बाजार में हड़कम्प मच गया। आसपास के दुकानदार शटर गिरा फरार हो गए। टीम ने दुकान के में सघन चेकिंग कर उसमें रखे कई तेल व घी के डिब्बे की तौल कर जांच के लिए सैम्पल लिया। 





टीम ने बताया कि पिछले कई दिनों से कुछ दुकानों से मिलावटी तेल को ब्रांड के डिब्बे में पैक कर व कम वजन में बेचने की शिकायत मिल रही थी। इसको गम्भीरता से लेकर टीम गठित कर छापेमारी की गई। लाॅॅकडाउन में मिलावटी व घटतौली बर्दाश्त नही की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई निश्चित है।

बताते चले कि इन दिनो मार्केट मे तेल ,घी मे घटतौली की धन्धा जोर सोर से चल रहा है,जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है।


 

 



 

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार