मीरजापुर में एक साथ कोरोना के आधा दर्जन से अधिक संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जिले के लिए राहत भरी खबर नहीं आई है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को जिले में आधा दर्जन से अधिक मरीज  मिले।  शनिवार को जिले में कछवां क्षेत्र में 4 व चील्ह क्षेत्र में तीन नए कोरोना के मरीज पाये गये है। एक ही दिन में सात नये मरीज मिलने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये।


बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई से कछवां क्षेत्र में आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद पॉजीटिव आई महिला के संपर्क में आने वाले 4 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गए है। इसके साथ ही पडरी क्षेत्र में मुंबई से कुछ दिन पहले आया एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। जिसके संपर्क में आए चील्ह क्षेत्र में दो लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गए है। पॉजीटिव पाये गए सभी मरीजों का जांच सैम्पल 8 मई को भेजा गया था। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 4 से बढ़कर 10 पहुंच गई है। जिनका इलाज विंध्याचल सीएससी में चल रहा है। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ निलेश कुमार ने बताया कि जिले में शनिवार को करुणा के 6 नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें 4 कछवा थाना क्षेत्र के हैं और दो चील्ह थाना क्षेत्र के हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो