मीरजापुर की बड़ी खबर..... अदलहाट में एचपी के सेल्स आफिसर ने पेट्रोल पंप मालिक को सुसाइड पर किया था मजबूर
पंप मालिक की आत्महत्या का मामला दबाने को सफेदपोश ने की थी पैरवी
दबाव पड़ने पर हीलाहवाली कर रही पुलिस ने दूसरी तहरीर लेकर चार दिन बाद लिखी रपट
पंप मालिक की पत्नी ने कहा, जल्द ही सारे मामले का पर्दाफाश करूंगी
विजय विनीत के साथ संजय दूबे
अदलहाट (मीरजापुर) । हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के भ्रष्ट और रिश्वतखोर सेल्स आफिसर प्रशांत शर्मा के धमकाने पर अदलहाट में पेट्रोल पंप के मालिक शिवपाल सिंह ने फांसी लगाई थी। तहरीर में ऐसी ही बात लिखी गई है। आरोप है कि इस खेल में अदलहाट थाना पुलिस भी शामिल थी। इस थाने की पुलिस इस हाईप्रोफाइल मामले को हजम करने पर उतारू थी।
शिवपाल सिंह की पत्नी मंजू सिंह गिड़गिड़ाती रहीं, पर पुलिस नहीं पिघली। सूत्र बताते हैं कि जिले के एक सफेदपोश ने पुलिस अफसरों से इस सेल्स आफिसर की पैरवी की थी। पुलिस की चुप्पी से आक्रोशित मीरजापुर के पंप डीलरों ने पांच मई को प्रदर्शन किया और डीएम सुशील कुमार पटेल को अर्जी दी। तब जाकर इस संगीन मामले की रिपोर्ट चौथे दिन आईपीसी की धारा 306(आत्महत्या करने पर विवश करना) के तहत दर्ज की जा सकी। आरोपों के संबंध में ‘जनसंदेश टाइम्स’ के पास पंप मालिक के परिजनों का वीडियो भी मौजूद है। साथ ही दो मई और चार मई को अदलहाट पुलिस को दी गई तहरीर की प्रतिलिपि भी।
सोना सर्विस स्टेशन और शिव फ्यूल के मालिक शिवपाल सिंह चंदौली जिले के चकिया कोतवाली के राम लक्ष्मणपुर गांव के निवासी थे। इनकी पत्नी श्रीमती मंजू सिंह की तहरीर पर चौथे दिन जो रिपोर्ट लिखी गई, उसमें साफ-साफ कहा गया है कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सेल्स आफिसर प्रशांत शर्मा ने उनके पति शिवपाल सिंह को फोन पर कई बार धमकियां दी थीं। घटना के दिन सुबह नौ बजे प्रशांत ने तबाह कर देने की बात कही, इस वो आत्महत्या करने पर विवश हुए। शिवपाल सिंह का अदलहाट में सोना सर्विस स्टेशन है। यह पंप महंगी राम के नाम से है, जिसमें वो पार्टनर हैं। पंप का संचालन भी शिवपाल ही करते थे। इनका दूसरा पेट्रोल पंप अदलहाट में ही शिव फ्यूल के नाम से है। रिपोर्ट के मुताबिक सेल्स आफिसर प्रशांत का दो मई को सुबह नौ बजे धमकी भरा फोन आया। उसने रिश्वत के रूप में मोटी रकम की डिमांड की। अपनी एफआईआर में मंजू ने कहा है कि धमकी भरा फोन आने के बाद मेरे पति परेशान हो गए थे। पूछने पर उन्होंने बताया था कि सेल्स आफिसर प्रशांत शर्मा अवैध धन की मांग कर रहा है। रिश्वत न देने पर वो फर्जी शिकायत करवाकर दोनों पेट्रोल पंपों को सीज करने की धमकी दे रहा है। इसके कुछ देर बाद ही वो पंप जाने के लिए निकले और वहां पहुंचकर उन्होंने फांसी लगा ली।
मंजू की रिपोर्ट के मुताबिक पंप के कर्मचारियों ने अपराह्न एक बजे उन्हें फोन पर सूचना दी और बताया कि उनके पति की हालत ठीक नहीं है। वो करीब दो बजे पंप पर पहुंचीं तो देखा कि उनके पति के शव को जमीन पर लेटाया गया है। पंप पर मौजूद कर्मचारी ओम प्रकाश खरवार निवासी मनउर (चुनार) मीरजापुर ने उन्हें बताया कि सेल्स आफिसर कई महीनों से दोनों पंपों से अवैध धन की मांग कर रहा था। इसी वजह से उनके पति बेहद परेशान थे। पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे आराम करने की बात कहकर वो कमरे में गए। कुछ देर बाद देखा गया तो वो पंखे से लटके मिले। उन्हें उतारकर डाक्टर को बुलाया गया। जांच से पता चला कि उस समय उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मंजू ने ‘जनसंदेश टाइम्स’ को बताया कि उनके पति ने कमरे में रखे ड्रम के सहारे पंखे की राड से लटककर फांसी लगाई थी। कहा कि घटना के दिन मेरे पति गिड़गिड़ाते रहे और प्रशांत शर्मा अनाप-शनाप बोलता रहा। तबाह कर देने की धमकी देता रहा। उनके पति मांगते थे डीजल तो भेजता था पेट्रोल। टंकी खाली होने के बावजूद लाकडाउन में उन्हें डीजल नहीं दिया था, जबकि पंप के टैंक पेट्रोल से भरे पड़े हैं।
मंजू ने बताया कि सेल्स आफिसर के उत्पीड़न की बात उनके पति ने अपने सभी करीबी दोस्तों व रिश्तेदारों को बताई थी। सेल्समैन ही उनकी मौत का जिम्मेदार है। उस ने उन्हें जान देने के लिए विवश किया है। प्रशांत की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए। साथ ही उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने तहरीर देने के बावजूद घटना की रिपोर्ट नहीं लिखी। पहली तहरीर घटना के दिन ही दी गई थी, लेकिन रपट तीन दिन बाद लिखी गई। उन्होंने कहा कि मीरजापुर का इलाकाई पुलिस महकमा इस मामले को खत्म करने में जुटा है। उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी जांच-पड़ताल और कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने इस मामले को दबाने के लिए पुलिस को अपने अर्दब में ले रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि वो जल्द ही उन लोगों का पर्दाफाश करेंगी ,जो उनके पति की मौत के जिम्मेदार सेल्स अफिसर को बचाने में जुटे हुए हैं। मंजू सिंह के आरोपों के संबंध में सेल्स आफिसर प्रशांत शर्मा से उनके फोन नंबर-8004645000 पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वो स्विच आफ मिला।
अदलहाट थाना पुलिस को दी गई पहली तहरीर उपर, दूसरी नीचे
अदलहाट पुलिस की वो कौन सी कमजोर नस थी, जो दब गई थी?
अदलहाट (मीरजापुर)। लाचार पेट्रोल पंप मालिक की मौत पर अदलहाट थाना पुलिस ने गजब का खेल खेला। इस संगीन मामले में पुलिस की न जाने कौन सी कमजोर नस दबी थी जो उसने घटना के दिन सुसाइड कांड की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पंप मालिक की पत्नी मंजू ने इस मामले में अदलहाट थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव पर रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने और रिपोर्ट न लिखने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले में इलाकाई सीओ सुशील कुमार यादव की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।
मंजू सिंह के मुताबिक, घटना के तत्काल बाद उन्होंने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सेल्स आफिसर के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को अर्जी दी थी। लेकिन उन्होंने रपट नहीं लिखी। इलाके के पंप मालिकों ने विरोध शुरू किया तो चार मई को दोबारा बुलाकर अपने सामने नए सिरे से दूसरी तहरीर लिखवाई। इस बात को भी लिखवा लिया कि उस समय उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए वो चार मई को अर्जी दे रही हैं। जिस दिन दोबारा अर्जी ली गई उस रोज भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पुलिस उन पर दबाव बनाती रही। फौरी तौर पर ऐसी कोई वजह नहीं थी कि तत्काल रिपोर्ट दर्ज न की जाए। अदलहाट थाना पुलिस ने दायित्वों को ठीक से नहीं निभाया। यह कह दिया कि घटना के दिन जो अर्जी दी गई थी उसे पोस्टमार्टम में लगा दिया गया। उसी दिन पुलिस ने दूसरी अर्जी लेकर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया? यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। मंजू सिंह ने आत्महत्या और पुलिस के रवैये के बाबत मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की है। रिपोर्ट लिखने में हीलाहवाली किए जाने के बारे में पूछे जाने पर अदलहाट थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने सफाई दी कि लाकडाउन का पालन कराने में जुटे थे। पहली तहरीर को रिपोर्ट की अर्जी क्यों नहीं मानी गई? दूसरी तहरीर मिलने पर चौबीस घंटे बाद मुकदमा क्यों लिखा गया? इसके बारे में वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। हालांकि उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया कि अदलहाट पुलिस एचपी के सेल्स आफिसर से प्रभावित थी।