मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजीटिव, दहशत में लोग, गांव कटेमेंट जोन हुआ घोषित



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील अंतर्गत अतरौलिया थाना क्षेत्र के परानपुर गांव निवासी रघुनाथ की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद सील कर दिया गया। वहीं उसके बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 
ज्ञात हो कि कोरोना संदिग्ध व्यक्ति रघुनाथ 15 तारीख को अपने गांव आया था। 3 दिन गांव में रहने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर अतरौलिया स्थित रामनाथ धनंजय पीजी कालेज के कोरन्टीन में भर्ती किया गया। जहां हालत बिगड़ती देख उसे आजमगढ़ कोरन्टीन में शिफ्ट कर दिया गया। जहां 22 तारीख को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव निकली। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 
कोरोना संक्रमित की मौत के बाद उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा के निर्देश पर पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बनाकर 1 किलोमीटर परिधि के अंदर बांस बल्ली आदि लगाकर पूरी तरीके से सील कर दिया गया। जहां स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा किसी को आने जाने की छूट नहीं होगी। वही पूरे गांव को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सेनेटाइज करवाया गया। गांव के अंदर रह रहे लोगों को कड़ी हिदायत दी गई कि लोग घरों से बाहर ना निकले। वहीं शारीरिक दूरी का पालन करें।
थाना प्रभारी हिमेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ पूरे गांव की रेकी बनाकर वेरीकेटेड कर दिया गया। वहीं मृतक रघुनाथ के घर आने-जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। इस मौके पर परानपुर ग्राम प्रधान समेत थाना प्रभारी अतरौलिया हिमेंद्र सिंह मय फोर्स के साथ उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो