मऊ में कोरोना का दूसरा केस आया सामने, महाराष्ट्र से लौटा युवक है कोरोना पॉजीटिव


सम्पर्क में आये सभी लोगों को किया गया क्वांरटीन

जनसंदेश न्यूज़
रानीपुर/मऊ। मऊ में कोरोना पाजिटिव का एक नया केस सामने आने से जनपद में गुरूवार को हङकम्प मच गया। जिसमे पीङित के परिजनों सहित 17 लोगों को  जिला मुख्यालय में क्वारन्टीन के लिये भेज दिया गया। बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के चितबिसांंव निवासी 43 वर्षीय युवक मुम्बई से 05 मई को चलकर 09 मई को जनपद पहुंचा।



जिसके बाद उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराई। जहां पर रामप्रवेश की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जिले से आयी हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनका स्वैब टेस्ट लेकर छोड़ दिया। आज गुरुवार को सुबह जैसे ही पता चला कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वैसे ही रानीपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रभारी दिनेश कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर प॔हुचे। उसके बाद सभी आला अधिकारी डी एम, एसपी, एडिशनल एसपी, एस डी एम मुहम्‍मदाबाद रानीपुर थाने की पुलिस आदि मौके पर पहुंचकर पॉजिटिव अभियुक्त के साथ परिवार के 17 लोगों को क्वारंटाइन के लिये भेजा दिया। इस मामले लेकर गांव में दहशत फैल गयी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार