मंगलवार से शुरू हो जायेगा यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, डीआईओएस बोले, सभी प्रशिक्षक करेंगे मूल्यांकन



जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के कापियों का मूल्यांकन 12 मई से किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन होगा। मूल्यांकन केंद्रों पर मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। 
हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए ऑरेंज जॉन में शासन ने मूल्यांकन करने का आदेश जारी किया हैं। डीआईओएस ओमप्रकाश राय ने बताया कि  बोर्ड परीक्षा की कापियों का सुरक्षित ढंग से मूल्यांकन कराया जाएगा। जिला प्रशासन से संपर्क कर मूल्यांकन की ड्यूटी में लगाए जाने वाले शिक्षकों के विशेष पास बनाए जाएंगे ,ताकि उन्हें आवागमन में कोई दिक्कत न हो। बताया कि हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जनपद के छह मूल्यांकन केंद्र के सभी उपनियंत्रक समस्त आवश्यक तैयारी करने के लिए निर्देश दिया गया है। 
शासन ने सभी परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य करना अनिवार्य कर दिया है। उपनियंत्रक मूल्यांकन कक्ष में दो मीटर की दूरी का पालन करते हुए परीक्षकों के बैठने का स्थान पेंट से चिन्हांकित कराया जाएगा। साथ ही बाहर चूने आदि का प्रयोग कर दो-दो मीटर पर खड़े होने हेतु गोले बनाकर चिन्हांकन भी किया जाएगा। सैनीटाइजर, हैंड ग्लब्स और मास्क आदि की समुचित व्यवस्था केंद्र पर रहेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार