मजदूरों से भरी वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल, जौनपुर जा रहे थे मजदूर



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। शुक्रवार की देर रात घूरपुर के इरादतगंज हाईवे पर प्रवासी मजदूरों से भरी मिनीभार वाहन की ट्रक के आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य चौदह सवार मजदूर घायल हो गए। 
सुनील कुमार विश्वकर्मा 33 वर्ष पुत्र स्वारथ विश्वकर्मा निवासी समोपुर खुर्द सराय ख्वाजा जौनपुर पुणे में रहकर के फैर्ब्रिकेसन कंपनी में काम करता था। जो वहां से एक एक मिनीभार वाहन में अन्य कई प्रवासी मजदूर साथियों के साथ जौनपुर जा रहे थे कि शुक्रवार की देर रात जैसे ही घूरपुर के इरादतगंज हाईवे पर पहुंची कि शहर की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे प्रवासी मजदूर सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना में वाहन पर सवार अन्य चौदह मजदूर दिनेश कुमार 28 मछली शहर, संजय सिंह 32, पट्टी जौनपुर, राजकुमार पाल 32, राम प्रकाश पाल 25, सिकंदर यादव 30, शिव पूजन यादव 35, जगरनाथ 27 निवासीगण मोननपुर जौनपुर, विजय कुमार 23 सराय ख्वाजा, दिलकुश 30 भवानिका देवरिया जौनपुर, मनोज कुमार 25, सराय ख्वाजा जौनपुर, चंद्र भान 25 मलवाड सिद्धार्थ नगर, मिनीभार वाहन चालक ओंकार 29 बलरामपुर प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजवाया। सभी सवार मजदूरों ने चंदा लगा घर जा रहे थे। एक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। 
मृतक के घर मचा कोहराम
मृतक सुनील कुमार विश्वकर्मा चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। दो अन्य भाई भी पुणे में ही एक फैक्ट्री में काम करता है। सुनील के वापस आने की खुशी में परिवार राह ताक रही थी पत्नी गुड़िया एक बेटा भी खुश थे। लेकिन इस हादसे की सूचना ने खुशियों पर ग्रहण लगा दिया और परिजनों में कोहराम मच गया। इसी तरह हादसे की सूचना पर घायल मजदूरों के घर भी रोना पीटना मच गया।
हाईवे को वनवे किए जाने से हुआ हादसा
लॉकडाउन लगते ही रीवा हाईवे को वन वे कर दिया गया था। इधर बीच छूट देने पर प्रवासियों सहित माल वाहनों का हाईवे पर दबाव बढ़ गया। बावजूद दोनों ओर की सड़कों को नही खोला गया। जिससे रोजना मार्ग दुर्घटनाएं होने लगी। शुक्रवार की देर रात भी हुई दुर्घटना भी वन वे ही मजदूर की मौत का कारण बना।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार