महिला ने चार लोगों पर जमीन हड़पने व जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। जमीन हड़पने तथा बकाया पैसा के नाम पर दबंगई करने और मना करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए एक महिला ने सोमवार को स्थानीय थाने में तहरीर दी है। तहरीर में महिला ने गोविंदपुर के चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि उक्त लोगों को सत्तापक्ष के एक नेता का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण वें लोग जमीन हथियाने पर लगे हुए है। 
प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि उसने गोविंदपुर निवासी अशोक प्रताप सिंह से रामपुर खास गांव में सन् 2011 में जमीन रजिस्ट्री कराई थी। जिसका एक भी पैसा बाकि नहीं है। बताया कि उक्त भूमि पर पूर्व में शिवा पब्लिक कान्वेंट स्कूल चलता था जो मान्यता न मिलने की वजह से बंद कर दिया। जिसके बाद मैं वर्तमान में उस जमीन पर आरो प्लांट संचालित करती हूं। 
लेकिन अब अशोक प्रताप सिंह के साथ अनिल सिंह, लालजी सिंह और रामचंदर सिंह द्वारा फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर स्टांप पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर छल कपट व जालसाजी से जमीन हड़पने की नियत से तैयार किए हैं। और उक्त जमीन में 30 लाख बकाया भी बता रहे है। जबकि मैंने पूरा पैसा चुकता कर दिया है।
मेरे इस जवाब पर वें लोग गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। जिसमें सत्तापक्ष के एक क्षेत्रीय नेता का संरक्षण भी प्राप्त है।  महिला द्वारा प्राप्त तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो