महज तीन सौ रूपया बकाया होने पर बदमाशों ने घर में घूसकर दो लोगों को मारी गोली, गंभीर
जनसंदेश न्यूज़
घोरावल/सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के महांव गांव में बुधवार को महज तीन सौ रुपए को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में गोली चलने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने दोनो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे घोरावल चौकी प्रभारी दूधनाथ दूबे ने घायलों व उनके परिजनों से पूछताछ की।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के महांव निवासी शिवचरन 43 और मिर्जापुर जिले के विंध्याचल निवासी एक अन्य 36 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को गंभीर हालत में बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया। शिवचरन की पत्नी गुजराती देवी ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे दो बाइक से चार-पांच लोग उनके घर आए और आते ही उन लोगों ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। उनके पति शिवचरन भागने लगे तो उन लोगों ने दौड़ाकर गोली मारी। आरोपों के अनुसार हमलवारों ने महज 300 रूपये बाकि होने के कारण गोली चलाई।
दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घटना में घायल अज्ञात व्यक्ति का पैर फैक्चर बताया गया, साथ ही उसके पैर में गोली भी लगी है। इसके अलावा शिवचरन भी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।