लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला इनामियां साथी सोनार के साथ हुआ गिरफ्तार, आभूषण व हथियार बरामद



जनसंदेश न्यूज़
मुगलसराय। जनपद में कई चैन स्नेचिंग सहित लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर इनामियां अभियुक्त अपने एक साथी के साथ गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर सुभाष पार्क के पास से हल्के मुठभेड़ के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट के आभूषण के साथ ही 12000 नगदी और तमंचा बरामद किया।
सूचना के मुताबिक जनपद में अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में कई लूटपाट संबंधी घटनाओं को अंजाम देने वाला 25000 हजार का इनामियां अभियुक्त राजेश उर्फ माइकल मोटरसाइकिल से वाराणसी जाने की फिराक में है। 
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुभाष पार्क के पास सघन चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच अभियुक्त आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो अभियुक्त ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि लूट के आभूषणों को गलाने के लिए उसने एक वाराणसी के सोनार को आभूषण दिये थे, उसे ही लेने के लिए वह सर्कस रोड के पास जा रहा था। 
पुलिस उसे लेकर सर्कस रोड के पास पहुंची। जहां अभियुक्त ने इशारे से सोनार को बताया। जिसपर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए के 32/38 कालभैरव थाना वाराणसी निवासी सोनार गौतम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह इन लोगों द्वारा दिये गये चोरी के माल को गला कर पुनः आभूषण बना देता हूं। बरामद सोने के बारे में बताया कि लॉकडाउन के कारण दुकान बंद होने से वह उसे गला नहीं पाया, लेकिन दुकान खुलते ही आभूषण को गलाकर अभियुक्त को सौंपने के लिए आया था। 
पुलिस ने दोनों के पास से एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी पाजेब, तीन अंगूठी, एक चेन, दो ब्रेड कटी हुई पीली धातु, 12000 नगदी, एक तमंचा, एक खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम, विपिन सिंह, मनोज कुमार, राजकुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह, प्रेम सिंह के साथ कांस्टेबल शैलेन्द्र व प्रीतम उपस्थित रहे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो