लॉकडाउन में लापरवाही पड़ी भारी, एसपी ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने व अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन न करने के आरोप में देर रात में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने चौकी इंचार्ज पुरानी बाजार को लाइन हाजिर कर दिया।
जानकरी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान चौकी इंचार्ज अपने कर्तव्यों का पालन उचित ढंग से नही कर रहे थे। जिसकी जानकरी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को हुई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज पुरानी बाजार सुरेश कुमार सिंह को देर रात में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी द्वारा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने ओमप्रकाश वर्मा को पुरानी बाजार का नया चौकी इंचार्ज बनाया है।