लॉकडाउन में हंसने के लिए रहे तैयार, सोनी सब जल्द ला रहा हैं..‘Kuch Smiles Ho Jayein....With Alia’



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। भारत का प्रमुख हिन्दी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल सोनी सब इस मुश्किल घड़ी में अपने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने को तैयार है। वह नये तरह के शॉर्ट फॉर्मेट शो ‘कुछ स्माइल्स हो जाये....विथ आलिया’ को लॉन्च करने वाले हैं। इसे होस्ट किया है अनुषा मिश्रा और बलराज सयाल ने। अपने हल्के-फुलके और मनोरंजक कंटेंट के साथ खुशियां फैलाने को प्रतिबद्ध, यह चैनल 18 मई से इस शो का प्रसारण करेगा। 
12 मिनट का यह शो हफ्ते में दो बार प्रसारित होगा, सोमवार और शुक्रवार, रात 9 बजे। इसमें सोनी सब के जाने-माने कलाकार घर पर रहते हुए मजेदार और रोमांच से भरपूर टास्क के जरिये दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। पहली बार सोनी सब के ‘तेरा क्या होगा आलिया’ फेम अनुषा मिश्रा एक बिलकुल ही नये अवतार में दिखेंगी। वह एक होस्ट की भूमिका में होंगी, जोकि इस नये मजेदार शो का संचालन करने वाली हैं। 
उनके साथ इस शो के को-होस्ट के रूप में जुड़ने वाले कोई और नहीं बल्कि टैलेंटेड कॉमेडियन बलराज सयाल हैं। ये अनोखी जोड़ी अपनी दमदार मौजूदगी और हंसी-मजाक से परदे पर हल्के-फुलके पल लाते नज़र आयेंगे। इस शो के हिस्से के रूप में ये दोनों सोनी सब के विभिन्न शोज़ के कलाकारों का स्वागत करेंगे और उन्हें मजेदार टास्क पूरी करने की चुनौती देंगे। साथ ही अपने-अपने घरों पर रहते हुए उन्हें मजेदार गेम्स खेलने के लिये भी प्रेरित करेंगे। 



शो के इस फॉर्मेट में सोनी सब के मशहूर एक्टर्स परदे पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन करेंगे, जो इससे पहले कभी दर्शकों ने देखा नहीं होगा। जैसे, ‘मैडम मलिक’ उर्फ गुल्की जोशी ‘मुकाबला’ की धुनों पर गाती हुई नज़र आयेंगी तो वहीं सिद्धार्थ निगम अपने जानदार डांसिंग मूव्स दिखायेंगे। ‘कुछ स्माइल्स हो जाये...विथ आलिया’ दर्शकों के लिये निश्चित तौर पर एक बेहतरीन स्ट्रेस बस्टर होने वाला है, क्योंकि उन्हें अपने चहेते कलाकारों को मजेदार चुनौतियों का सामना करते हुए देखने का मौका मिलेगा। 
इस दौरान उनका छुपा टैलेंट भी सामने आयेगा। ‘कुछ स्माइल्स हो जाये...विथ आलिया’ शो की पूरी शूटिंग और प्रोडक्शन घर से ही हुआ है। यह शो सरप्राइज और मस्ती लेकर आने वाला है, क्योंकि अनुषा और बलराज ने तय किया है कि वह इस मुश्किल घड़ी में खुशी और हंसी फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार