लॉकडाउन में दूल्हा पक्ष ने किया शादी से इनकार, तो सिपाही ने निजी खर्च से दुल्हे के घर भेजा वाहन, फिर...


सिपाही की पहल से हुई रंजन और नीलम की शादी

जनसंदेश न्यूज़
धीना/चंदौली। लॉकडाउन में दूल्हा पक्ष के शादी से इंकार करने पर सिपाही दिनेश निषाद ने शादी कराने का सराहनीय कार्य किया। सिपाही ने खुद के निजी खर्च से वाहन से जमानिया से दूल्हा पक्ष को बुलाकर महुंजी गांव में शादी सम्पन्न कराया। शादी में सोशल डिस्टेंस के बीच मे शादी की रस्म अदायगी हुआ।
महुंजी गांव निवासी रामअवतार की पुत्री नीलम की शादी गाजीपुर जनपद में हरखुर जमानिया में शिवकुमार के पुत्र रंजन से 10 मई को तय था।लड़का पक्ष ने लॉक डाऊन में तय तिथि पर वाहन से महुंजी गांव आने में इंकार करने लगे। लड़का पक्ष के इंकार करने पर लड़की के पिता रामअवतार ने मामले की जानकारी सिपाही दिनेश निषाद को दिया। इस पर सिपाही ने अपने निजी खर्च से दूल्हा पक्ष के घर वाहन भेजकर महुंजी गांव बुलवाकर शादी सम्पन्न कराया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो