लॉकडाउन में बचपन को फिर से जी रहे है टीवी एक्टर शशांक, खूब हो रही मस्ती


कई प्रसिद्ध टीवी सीरियलों में अदा कर चुके है मुख्य पात्र की भूमिका

जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। टीवी सीरियलों की शूटिंग में अस्त व्यस्त जीवन ने अपनों से परिवार के प्यार रिश्तों से कहीं दूर कर दिया था। इतनी व्यस्तता की बच्चों के साथ बैठने की फुर्सत नहीं तो साथ में खेलने खाने की कौन कहे। मम्मी-पापा, भैया के साथ भी खाने खेलने हंसी करने के बहुत दिन बीत गए थे। लॉकडाउन के इस मौके पर घर पर बच्चों व पापा भइया के साथ मस्ती करने का एक भी मौका ना छोड़ने वाले टीवी सीरियल एक्टर शशांक शर्मा का कुछ इसी तरह का हाल है। कहते है कि पापा के कड़े अनुशासन के चलते बाहर जाने और दोस्तों से ना मिलने का दिल की हसरतें पूरी नही होने का मलाल जरूर है।लेकिन सुरक्षा भी जरूरी है।
यमुनापार के घूरपुर क्षेत्र के पैतृक इरादतगंज के वर्तमान निवास बादलगंज के भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत विश्वकर्मा के छोटे बेटे टीवी सीरियल एक्टर शशांक शर्मा वर्तमान में अंधेरी बेस्ट मुंबई में रह रहे हैं। मुंबई से एमबीए करने के बाद विगत पांच वर्ष पूर्व से कई टीवी सीरियल में विभिन्न अभिनय का मुख्य भूमिका निभा रहे है। इस बीच लंबे समय से व्यस्त होने के वजह से यदाकदा ही एक दो दिनों के लिए ही घर पर रहने का अवसर मिलता था। उसके बाद टीवी सीरियलांे की शूटिंग को निकलना दिनचर्या बन गई थी। 



कोरोना महामारी के चलते शूटिंग स्थगित हो जाने से लॉकडाउन के दौरान मुंबई से विगत माह घर पहुंचे तो परिजनों में खुशियों का ठिकाना न रहा। परिवार के नन्हे मुन्ने भतीजे-भतीजियों के साथ प्यार दुलार करते लुडो, कैरम बोर्ड, मोबाइल, लैपटाप में बच्चों के साथ गेम खेलने साथ में मस्ती करना, घर के लॉन में बच्चों के साथ क्रिकेट, बैटमिटन खेलना एक्टर शशांक कहते है कि बचपन की याद दिलाता है। सुबह शाम जिम जाना और मां गीता देवी व भाभियों के हाथों का लजिज व्यंजनों का रसपान करना और बड़ों के साथ टीवी सीरियल मूवी देखना हंसी-मजाक के सिलसिले से घर के आंगन चहक उठी है। और बचपना याद दिलाती है।


इन टीवी सीरियलों में निभा चुके है मुख्य पात्र की भूमिका 

 

एक्टर शशांक शर्मा टीवी के प्रमुख चर्चित सीरियल इंडिया अलर्ट, सावधान इंडिया फाइट बैक, क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट, क्राइम स्टोरीज आदि कई सीरियलों में प्रमुख पात्र का अभिनय कर चुके है । शशांक बताते है तीन हिन्दी फिल्मों में भी अनुबंध हो चुका है। गोवा में अप्रैल माह में शूटिंग होनी थी लेकिन कोरोना के चलते स्थगित हो गई है। अविवाहित एक्टर शादी की बात करने पर कहते है कि मंजिल मिलने के बाद शादी की बाते सोचनी है। अभी वक्त है कुछ करने का।

बड़े भाई के नही आने का है मलाल

 

टीवी सीरियल एक्टर मोनू के बड़े भाई प्रशांत शर्मा नोएडा के एक कंपनी में कम्‍प्‍यूटर साफ्टवेयर इंजीनियर हैं जो लॉकडाउन की वजह से घर नही आ पाए । कहते है कि यदि भइया भी साथ में होते तो और मजे आते। उनको बहुत मिस कर रहा हूं ।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो