लॉकडाउन के तीसरे फेस में गरीबों का दुख बांट कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष


कौडिहार ब्लाक के जरूरतमंदों के घर पहुंचा रहीं राशन


संकट की इस घड़ी में राशन से भरा पैकेट पाकर गरीबों की छलक आई आंखें

जनसंदेश न्यूज़
लालगोपालगंज/प्रयागराज। कोरोना वायरस के तहत लॉकडाउन का तीसरा दौर शुरू हो गया है। बड़े-बड़े कल कारखाने से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक का काम ठप पड़ा है। एक तरफ लॉकडाउन के खुलने का लोग इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है। गरीब तबका के परिवार को अपनी जीविका चलाना मुश्किल हो रहा है। मुश्किल की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष ने गरीबों को राशन से भरा थैला देकर उनके दुख में शामिल होने का सराहनीय कदम उठाया है।
पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष मिश्रा व प्रयागराज महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष खुशनवेदा फारूकी के संयुक्त सहयोग से लॉकडाउन में कौड़िहार ब्लाक के विभिन्न गांव में परेशान हाल गरीब व मजदूर परिवार में खाद्य सामग्री से भरा पैकेट वितरित किया गया। भगवतीपुर, खुदा बख्श का पूरा, मंसूराबाद, अंधियारी, सिंगरौर, गरियावां, पठान का पूरा और आनापुर जैसे दर्जनभर से अधिक गांवों में संकट की इस घड़ी में गरीबों के कदम से कदम मिलाकर उनके दो जून की रोटी की व्यवस्था करने का सराहनीय कदम उठाया। 
लॉकडाउन के पहले और द्वितीय चरण में लोगों ने गांव गांव राशन बांटने का बीड़ा उठाया था। परंतु तीसरे चरण में सामाजिक संस्थाओं के हाथ तंग होने के कारण गरीबों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुश्किल वक्त में खुशनवेदा फारुकी ने आगे भी गरीबों की मदद करने का भरोसा दिलाया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार