लॉकडाउन के कारण दोस्त के घर रूके युवक की मौत, कोरोना संदिग्ध की आशंका के कारण दहशत में लोग


संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से मचा हड़कंप


पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

जंसन्देश न्यूज़
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवतपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 13 में संदीप कुमार गुप्ता 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रमेश यादव पुत्र स्वर्गीय जटा शंकर ग्राम भगवतपुर गोपीगंज ने अनुसार मृतक संतोष कुमार गुप्ता 25 पुत्र दुखहरण हाउस न0 250 ए खजुरिया जिला बलरामपुर का निवासी उसका दोस्त था। 
दोनों लगभग डेढ़ वर्षाे से गोवा में साथ रहकर मजदूरी का कार्य करते थे। होली के पूर्व गांव लौट रहे थे तो मृतक भी उसके साथ यहां चला आया और हमारे घर पर ही रहता रहा। इसी बीच लॉकडाउन लगने के कारण हम वापस नही जा सके। बृहस्पतिवार की रात लगभग 11 बजे इसकी तबियत खराब हो गयी। इसके गले मे तकलीफ और पानी पीने की परेशानी बताई। हमने पानी दिया पर यह पी नही सका। कुछ देर बाद फिर पानी मांगा और पीने के बाद तबियत बिगड़ गयी। मैने सोचा कि इसको सुबह डॉक्टर को दिखा दूंगा। लेकिन इस बीच संदीप कुमार गुप्ता की मौत हो गयी। 
जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वार्ड सभासद ने बताया कि घटना की सूचना तहसीलदार एवं लेखपाल को दे दी गयी है। मामला कोरोना से संबंधित है या स्वाभाविक मौत है। इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आएगी। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार