लॉकडाउन के बाद भी ठेला लगाकर बेचा बिरयानी, कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव, सम्पर्क में आये 32 लोग हुए......


चार परिजनों के साथ सम्पर्क में आये 32 लोग हुए क्वांरटाइन



जनसंदेश न्यूज़
मेरठ। प्रशासन के लाख सख्ती बरतने के बावजूद कुल लोगों की लापरवाही के कारण कई लोगों के जान पर बन आ रही है। बार-बार अपील करने के बावजूद लॉकडाउन में कई लोग नियमों का उलंघन कर रहे है, जिसका खामियाजा अन्य लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यूपी के मेरठ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां लॉकडाउन के बावजूद बिरयानी बेच रहे एक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद 32 लोगों के ऊपर आफत बन आई है। ऐहतियातन 32 लोगों को क्वांरटाइन कर दिया गया है। वहीं उसके यहां से बिरयानी खाने वाले सैकड़ों लोगों के अंदर दहशत बनी हुई है।
दरअसल मेरठ निवासी एक व्यक्ति लॉकडाउन के बावजूद बिरयानी लगाकर बेचता था। हफ्ते भर पहले तबीयत खराब होने पर उसने बिरयानी का ठेला लगाना बंद किया। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भूमिया पुल निवासी इस व्यक्ति की रिपोर्ट गुरुवार रात पॉजिटिव आई है। उसका इलाज मेरठ मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। 
रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग उसके सम्पर्क में आये लोगों का पता लगाना शुरू किया तो चौंक गये। पता चला कि वह मेट्रो प्लाजा पर अन्नपूर्णा छोले-भटूरे वाले के पास ठेला लगाकर वेज बिरयानी बेचता था। लॉकडाउन होने के बाद उसने ठेला गौतमनगर सब्जी मंडी स्थित गली के बाहर खड़ा करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों पुलिस सख्ती हुई तो उसने ठेला गली के भीतर लगा लिया। कुल मिलाकर लॉकडाउन में वह लगातार वेज बिरयानी बेचता रहा। 
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बिरयानी विक्रेता के चार परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग मान रहा है कि किसी ग्राहक या सब्जी मंडी में वह संक्रमित हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार