लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा भारी, 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के 10 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर बुधवार की रात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र एवं उपनिरीक्षक रामधनी सिंह के नेतृत्व में गश्त करने निकली पुलिस टीम ने जिन लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते रंगे हाथ पकडा। उनमें वीरेंद्र कुमार, नागेंद्र यादव, पंधारी यादव, रोहित यादव (बुद्धपुर), अहमद अली व निसामुद्दीन (बिरना), जितेंद्र कुमार (प्रेमाश्रयपुर) अभिमन्यु निषाद, खरपत्तू निषाद तथा मनोज कुमार (बडौरा) के नाम शामिल है।
एसएचओ का कहना है कि पुलिस लगातार चक्रमण कर लोगों से लॉकडाउन के अनुपालन करने का अनुरोध कर रही है। बावजूद इसके कुछ लोग जान बूझ कर इसका उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध अब कठोर कानूनी की जाएगी।