लेखपाल को गोली मारने वाला 25 हजार के ईनामियां को पुलिस ने किया गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज़
महराजगंज/प्रयागराज। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कंधी पुलिया से हत्या के प्रयास लूट एवं गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित 25000 के अर्न्तजनपदीय इनामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हडिया फ्रेंचाइजी से लूट के 4500 भी बरामद किये। 
ज्ञातव्य हो कि बीते 14 जनवरी को तेजी बाजार में लेखपाल पवन गुप्ता पर जो अपने भाई की दुकान पर बैठकर दुकान का काम निपटा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने गुंडा टैक्स की मांग करते हुए उसे लक्ष्य कर फायरिंग कर दिया था। इस मामले में आरोपी के ऊपर हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, क्रिमिनल लॉ एक्ट का मुकदमा महाराजगंज थाने में घायल के भाई राजेश गुप्ता की तहरीर पर दर्ज था। इसके अलावा बक्सा थाना में मारपीट, हत्या व गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत था। इसके अलावा प्रयागराज थाना क्षेत्र के जनपद के हडिया में फ्रेंचाइजी लूट तथा संत रविदास नगर जनपद के सुरियावा थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा