क्वांरटीन सेंटर में निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी ने व्यवस्थाओं पर जताया संतोष, बोले, सफाई का रखें पूरा ध्यान


जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। कोविड-19 महामारी से प्रभावित मरीजों के उपचार, इनके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। इसी कड़ी में जनपद के नोडल अधिकारी प्रबन्ध निदेशक यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पाेरेशन लि0, उ0प्र0, शिवप्रसाद आईएएस ने मंगलवार को बूढ़नपुर तहसील के सम्मो माता मंदिर में बनाये गये क्वांरटीन में निरीक्षण किया। इसके पश्चात् उन्होंने रामनाथ धनंजय डिग्री कॉलेज अतरौलिया में बनाये गये आश्रय स्थल/शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया गया। 
उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर की उपस्थिति में किये गए निरीक्षण के दौरान सम्मो माता मंदिर में महिलाओं के लिए बनाए गए शेल्टर होम में पर्याप्त कमरे, विद्युत, पानी शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ जनरेटर की भी व्यवस्था मानक के अनुरूप उपलबध पाया गया। तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा 100 शैय्या महिला अस्पताल में कोरन्टीन का निरीक्षण किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही नर्सों को दिशा निर्देश देते हुए सराहना की।
नोडल अधिकारी ने स्वाथ्य विभाग के डाक्टर तथा स्वास्थ अधीक्षक डॉ केके झा से जानकारी ली। नोडल अधिकारी द्वारा शेल्टर होम में संचालित होने वाले कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। जिसमें किचन की साफ-सफाई एवं बर्तनों का रख रखाव संतोषजनक पाया गया तथा प्रवासियों की संख्या अधिक होने पर शौचालय की व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देशित किए।
उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवासी लोगों के आने के उपरांत उन्हें कोरन्टीन बनाये गए सेंटरों पर रख जा रहा, जहां तत्काल रसोइयों द्वारा खाना बनाया जाता है। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा अतरौलिया स्थित रामनाथ धनंजय डिग्री कॉलेज में कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया गया तथा कमरों में ज्यादा संख्या में रह रहे प्रवासियों को कम संख्या में रखने का  निर्देश दिया गया वहीं कुछ लोग खड़े होकर भोजन कर रहे थे। जिन्हें आराम से बैठकर खाने की नसीहत दी गई। 
इस मौके पर उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी अंजलि, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ केके झा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रश्मि प्रिया सिंह, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉक्टर हमीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार