कुएं में गिरने से युवक की मौत मचा, कोहराम, परिजनों को हत्या की आशंका



जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। मड़िहान क्षेत्र बरकछा पहती मार्ग पर गहिरा के पास स्थित कुआं में शनिवार की शाम घर से लापता पड़री निवासी युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। 
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम पड़री थाना क्षेत्र के राजागौरा गांव निवासी विकास 25 वर्ष पुत्र मोलई अपने घर से साईकिल से कही जाने के लिए निकला मगर उसके बाद वह अपने  घर वापस नही लौटा। परिजन विकाश के इंतजार में ही राह देख रहे थे कि तभी शनिवार को लगभग 18.30 बजे मड़िहान थाना क्षेत्र के बरकछा पहती मार्ग पर गहिरा गांव के पास स्थित कुआं में एक शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान मयहमराह मौके पर पहुंच कर शव को कुए से बाहर निकाल कर उसकी पहचान कराया तो शव का पहचान विकास के रूप में हुआ। पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को विकास की मौत का सूचना दिया तो परिजन भवचक्के रह गए। 
परिजनों ने बताया कि विकास में कोई भी बुरी आदत नहीं थी। वह नशा भी नहीं करता था, किंतु वह कुएं में कैसे गिर गया और वहां क्या कर रहा था। इस संबंध में परिजनों को जानकारी नहीं है। परिजनों की एक ही उम्मीद है वह मड़िहान पुलिस है। इस मामले में मड़िहान थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है और सड़क के पास स्थित कुएं की वजह से दुर्घटना हो सकती है। हालांकि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही युवक की मौत का खुलासा किया जाएगा। हर पहलू पर जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि हत्या है या सड़क दुर्घटना। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो