कुछ लोगों के गलती की सजा पूरे मोहल्ले को देना सही नहीं, पूर्व विधायक ने एसडीएम से की मांग


बैरीकेडिंग हटाये जाने को लेकर एसडीएम को सौंपा पत्रक

जनसंदेश न्यूज़
भदोही। नगर के काजियाना मोहल्ले में पशुओं के अपशिष्ठ बहाने पर नाला चोक होने की वजह से सफाईकर्मियों पर हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। सरकार द्वारा अवैध बूचड़खाने को बंद किये जाने के बाद भी भदोही में मांस का व्यापार बेरोकटोक जारी रहा। जनमानस में इस बात की चर्चा रही कि बिना पुलिस की मिलीभगत से नगर में पशु वध व मांस का व्यापार सम्भव नही हैं। सफाईकर्मियों से हुए विवाद ने पुलिस प्रशासन की पोल खोलकर रख दी हैं। 
इस मामले में भदोही नगर प्रशासन व पुलिस प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही हैं। इन कमियों से लोगो का ध्यान हटाने के लिए भदोही पुलिस ने काजियाना मोहल्ला व जुमन्द के हिस्से को पूरी तरह से सील कर दिया है। मोहल्ले वासियों के प्रतिदिन की जरूरत के सामान लेने के लिए भी आना जाना बंद हो गया है। मंगलवार को शासन द्वारा लॉकडाउन की बंदी से थोड़ी राहत मिली। किंतु इसी समय कुछ लोगों के विवाद के कारण पूरे मोहल्ले को सील कर दिए जाने से पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। 
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने एसडीएम भदोही को मोहल्ले की समस्या से अवगत करते हुए बैरिकेडिंग को हटाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया है। जाहिद बेग ने कहा कि कोरोना योद्धाओ पर हमले के मामले में कुछ लोग दोषी हैं, उन पर एफआईआर दर्ज हो चुका है। उन्हें पुलिस गिरफ्तारी की कार्यवाही भी कर रही है। कुछ लोगों के दोष के लिए पूरे मोहल्ले को सील करना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। पूर्व विधायक ने एसडीएम भदोही से न्याय की दृष्टि से पूरे मोहल्ले की आने जाने की बैरिकेडिंग को हटाने की मांग की हैं।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार