क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम योगी से मिले सांसद बीपी सरोज, उठाया यह मुद्दा


केंद्रीय विद्यालय और ट्रामा सेंटर के साथ ही गांवाेें के समग्र विकास पर की चर्चा 

जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। क्षेत्रीय सांसद बीपी सरोज ने लॉकडाउन और भीषण महामारी मे भी क्षेत्रीय विकास और अर्थव्यवस्था मे आई मंदी से गांवों मेें पड़ने वाले असर और विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की। बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के पिछड़ेपन को लेकर चर्चा की। कोविड 19 को लेकर भी क्षेत्र मे स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा उपायों पर अपनी जानकारी साझा की तथा सुझाव दिये। 
सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री सहित दोनों उपमुख्यमंत्रीयो दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या से भी मिलकर गांव के विकास को पुनः शुरू करने की मांग की गई। उनकी प्राथमिकता में ट्रामा सेंटर और केंद्रीय विद्यालय की स्थापना है। मुंगराबादशाहपुर में रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास हेतु धन स्वीकृति करा दिया है। इसके साथ ही उनके क्षेत्र मे आने वाले ऐसे गांव जो मेन रोड से लिंक नही है, उन्हें लिंक कराया जायेगा और गांवों को जोड़ने वाली सड़कों को बनवाया जायेगा। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो