कोटेदार ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत



जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के सरायबिका गांव के कोटेदार की विषाक्त पदार्थ के सेवन करने से मौत हो गई। हालांकि कोटेदार ने किन परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। 
सूचना के मुताबिक सरायबिका गांव के कोटेदार लालजी सरोज (52) स्वर्गीय काशी ने शनिवार दोपहर घरेलू कलह से उबकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ समय बाद उसकी हालत नाजुक देख परिजनों को विषाक्त पदार्थ सेवन करने की जानकारी हुई। परिजन उसे तुरंत मछलीशहर सीएचसी लेकर पहुंचे। 
जहां चिकित्सक ने उनकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कोटेदार ने दम तोड़ दिया। कोटेदार की मौत की सूचना लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतजर ने बताया कि कोटेदार के विषाक्त पदार्थ खाने की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा