कोटा से छात्रों की घर वापसी: कांग्रेस ने मांगा किराया, भाजपा ने चुकाया, बसपा सुप्रीमो ने......
बसपा सुप्रीमो ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कंगाली का प्रदर्शन
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी में भाजपा (BJP) में कांग्रेस (Congress) के बीच बसों के लेकर चली तनातनी के बीच राजस्थान की गहलोत सरकार ने योगी सरकार से कोटा (Kota) से बच्चों को वापस बुलाये जाने पर बसों का किराया मांगा है। गहलोत सरकार ने यूपी सरकार से 36.36 लाख बसों के किराये की मांग की है। जिसपर योगी सरकार ने तत्काल स्वीकार करते हुए बसों के किराये का भुगतान कर दिया। हालांकि इन सबके बीच सबसे दिलचस्प वाकया तब हुआ, जब बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार अपनी कंगाली का प्रदर्शन कर रही है।
मायावती (Mayawati) ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि राजस्थान की कांग्रेसी सरकार द्वारा कोटा से करीब 12000 युवा-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार से 36.36 लाख रुपए और देने की जो मांग की है वह उसकी कंगाली व अमानवीयता को प्रदर्शित करता है। दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखद है।”
आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा में फंसे हजारों छात्रों को यूपी सरकार ने राजस्थान सरकार से समन्वय स्थापित कर उनके घरों तक पहुंचाया था। जिसको लेकर योगी सरकार की खूब तारीफ भी हुई थी। खुद राजस्थान के सीएम ने उनकी तारीफ की थी।