कोरोना योध्दाओं को युवा शक्ति टीम का सलाम! दिल से जताया आभार और किया सम्मानित



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। आधा दर्जन युवाओं की टोली और दिल में सेवाभाव के साथ कुछ कर गुजरने का जज्बा। यही पहचान है युवा शक्ति टीम की। आज जब पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है। वैसे समय में इन युवाओं के कार्य और समर्पण एक मिसाल पेश कर रहे हैं। युवाओं की टीम ना सिर्फ लोगों की मदद करने में बल्कि उन लोगों का सम्मान करने में आगे है, जो कि अदृश्य दुश्मन से लड़ने में एक कुशल योध्दा बनकर उभरे हैं। देखा जाये तो इनकी भूमिका भी किसी कोरोना योध्दा से कम नहीं है। 



सीआरपीएफ जवान विनय सिंह द्वारा गठित युवा शक्ति टीम की यहीं पहचान है। वें हमेशा अपने कार्यों व समाजसेवा से एक बेहतरीन उदारहण पेश करते है। टीम के लीडर अभय सिंह और मेडिंस उर्फ रिंकू अपनी टीम के साथ लगातार इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद कर रहे है। शनिवार को युवा शक्ति टीम ने कोरोना की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिस और प्रेस के कोरोना योध्दाओं का सम्मान किया। 



युवा शक्ति टीम द्वारा सबसे पहले भभौरा चौकी पर चौकी इंचार्ज भूपेश कुशवाहा सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। इसके पश्चात् चकिया गांधी पार्क तिराहे पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानि कि पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया। इस दौरान युवाओं ने इन कोरोना योध्दाओं का माल्यार्पण कर उनको अंगवस्त्रम् भेंट किया। इसके साथ ही युवाओं ने  चकिया नगर अध्‍यक्ष अशोक बागी का भी सम्‍मान किया।



इस मौके पर युवा शक्ति के अभय सिंह ने कहा कि आज संकट की इस घड़ी में आप जैसे कोरोना योध्दाओं ने मोर्चा संभाला हुआ है, जिसकी बदौलत कोरोना के इस जंग को पूरा भारत एक विजेता की तरह जीत कर ही रहेगा। वहीं मेडिंस ने भी सभी कोरोना योध्दाओं को सलाम करते हुए कहा कि जिस तरह से आप सभी अपने जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम आपका सम्मान करें और इस लड़ाई में पूरी मदद करें। इस मौके पर अरविंद, विनोद, संजय, अशोक, लालू, सूरज, रिंकू, विनोद पाल सहित अन्य युवा मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो