कोरोना योद्धाओं पर फावड़ा और छूरी से हमला, सफाई कर्मियों ने किया जमकर हंगामा, छापेमारी में दो धराएं अन्य की तलाश
पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को लिया हिरासत में कर रही पूछताछ
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। रविवार की सुबह भदोही नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों पर फावड़े और बोगदा (छूरी) से हमला कर दिया गया। तथा उनके कपड़े फाड़ दिए गए। सफाई कर्मियों पर हुए हमले की सूचना मिलते ही साथी कर्मियों ने नगर पालिका भदोही के समस्त इलाकों के साफ-सफाई कार्य को ठप करते हुए नगर पालिका परिषद भदोही कार्यालय पर जमा हो गये। और आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
नगर पालिका परिषद भदोही ईओ ने बताया कि भदोही नगर पालिका परिषद क्षेत्र के मुहल्ला काजियाना में सीवर के सफाई इंचार्ज साजिद नामक कर्मी अपने सफाई कर्मियों संग सीवर की सफाई करने पहुंचा था। और सीवर की सफाई कर रहा था। तभी नेहाल कुरैशी, जावेद कुरैशी, लियकत कुरैशी, अख्तर कुरैशी व इरफान कुरैशी और गोलू कुरैशी नामक उक्त मुहल्ला निवासी व्यक्ति साजिद और साथ गए कर्मियों को गाली-गलौज देने लगे। सफाई कर्मियों ने जब विरोध किया तो नेहाल ने साजिद पर फावड़े से हमला कर दिया। और उसके कपड़े फाड़ दिये। जैसे ही हमले की सूचना अन्य सफाई कर्मियों को लगी तो सभी सफाई कर्मी नगर की साफ-सफाई व्यवस्था ठप कर नगर पालिका कार्यालय पर जमा हो गये।
सफाईकर्मियों ने हमला करने वाले नेहाल सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पीड़ित सफाईकर्मी अधिशासी अधिकारी जी लाल के साथ कोतवाली पहुंच कर तहरीर दिए। तहरीर मिलते ही प्रशासन हरकत में आगया। उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा, कोतवाल श्रीकांत राय और कस्बा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार राय मय फोर्स कजियाना मोहल्ले में पहुंच कर जबरजस्त छापेमारी की कार्यवाई किया।
इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस सम्बंध में पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जारही है। कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।