कोरोना वायरसकाल में रखें अपने खास ख्याल, अभिनेत्री अर्पिता ने की अपील


लॉकडाउन के कारण इनके पहले फिल्म अफसाना की रिलीजिंग रूकी



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया थम सी गई है। हर कोई लॉकडाउन के कारण घरों में थम सा गया है। क्या आम और क्या खास, ऐसा कोई नहीं जो इसके प्रभाव से बच पाया हो। वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे मामले भी खतरे का संकेत दे रहे है। ऐसे में इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है, लॉकडाउन के नियमों का पालन। एक्टर और मॉडल अर्पिता श्रीवास्तव के कुछ ऐसे ही विचार है। उन्होंने अपने प्रशंसकों सहित सभी जनपद व देशवासियों से अपील किया है कि वें लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, क्योंकि यहीं एक रास्ता है, जो हमें कोरोना वायरस से बचा सकता है। 
अर्पिता श्रीवास्तव मूल रूप से बनारस के नरिया रोहित नगर की रहने वाली हैं। नागरी नाटक मंडली से अभिनय की बारीकियां सीखने वाली अर्पिता ने अपने प्रतिभा के दम पर मायानगरी मुंबई में एक अलग मुकाम बनाया है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म ‘अफसाना’ लॉकडाउन के कारण रिलीज नहीं हो पाया है। इसलिए वें लॉकडाउन हटने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। 
इनदिनों वें लॉकडाउन के कारण बनारस में ही हैं। जहां से वें कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सबके के लिए यह बहुत नाजुक और संकट की घड़ी है। इसलिए आप सभी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर में रहे और बुरे वक्त को निकल जाने दें। क्योंकि कोरोना वायरस से बचने का सबसे सहीं तरीका सेल्फ आइसोलेशन ही है। 
कोरोना वायरस कमजोर इम्युनिटी सिस्टम वाले पर जल्दी असर करता है, इसलिए अपने डाइट का खास ख्याल रखें और डाइट में हरी सब्जियों के साथ ही पौष्टिक चीजों को शामिल करें। इसके साथ ही फिजीकल डिस्टेंस का खास ख्याल रखते हुए समय-समय पर अपने हाथों को धोते रहे और घर से बाहर निकलते समय मॉस्क का प्रयोग जरूर करें। इसके साथ ही संकट की इस घड़ी में दीवार की भांति खड़े कोरोना योध्दाओं का सम्मान करें और इस बिमारी को किसी धर्म और जाति के साथ ना जोड़े।   


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो