कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव के बाद कई थानों फोर्स तैनात, 60 पर मुकदमा दर्ज
11 नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
परिजनों ने मजदूर का अंतिम दर्शन करने से भी किया इनकार
जनसंदेश न्यूज़
पवांरा/जौनपुर। जनपद में पवांरा थानाक्षेत्र के आदेपुर अमोध ग्राम सभा कोरोना पॉजीटिव के अंतिम संस्कार के समय प्रशासन और ग्रामीणों के बीच जोरदार झड़प हो गई। ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण फैलने का हवाला देते हुए गांव सभा की भूमि पर शव के अंतिम संस्कार का विरोध करते हुए पथराव शुरू किया। जिसके बाद मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में महामारी अधिनियम के तहत 11 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
बता दें कि मुंगराबदशापुर अंतर्गत सार्वजनिक इण्टर कॉलेज, मुंगराबादशाहपुर में बने शेल्टर होम में बीते दिनों नाथूपुर निवासी मजदूर प्रदीप कुमार की मौत हो गई। जांच के बाद मजदूर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी तरफ लेखपाल ने मजदूर के परिजनों को अंतिम दर्शन कराने के लिए शव को दिखाना चाहा तो उन्होंने शव को देखने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजनों की लिखित सहमति से प्रशासन ने देर शाम स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में पवांरा थानाक्षेत्र के आदेपुर (अमोध) में ग्राम सभा की भूमि पर शव का दाह-संस्कार कराया।
लेकिन शव अभी आधा ही जला था कि गांव वालों ने विरोध शुरु कर दिया। प्रशासन और गांव वालों में झड़प हो गयी। इसी बीच ग्रामीणों ने गाली-गलौज करते हुए प्रशासन पर पथराव करना शुरु कर दिया। गांव वालों का कहना था कि कोरोना महामारी यहां भी फैल जायेगी। मामला ज्यादा बिगड़ता देख प्रशासन को दूसरे थानों से फोर्स बुलानी पड़ी।
सूचना पर सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मीरगंज की पुलिस फोर्स पहुंची और तब जाकर स्थित को काबू में पाया जा सका। पुलिस ने थानाध्यक्ष पवांरा सै. हुसैन मुन्तजर की तहरीर पर घटना में शामिल भुनेश्वर प्रसाद पाण्डेय, जगदीश तिवारी, मदन कुमार पाण्डेय, सुशील तिवारी, चंचल तिवारी निवासीगण आदेपुर चटौरी, पवांरा, दिव्यांश सिंह उर्फ राजन सिंह, अनीता सिंह, दिलीप सिंह, नरेन्द्र सिंह निवासी अमोध थाना-पवांरा व फूलचन्द्र यादव निवासी बूढ़नपुर थाना-मुंगराबादशाहपुर के खिलाफ नामजद और 40-50 अज्ञात के खिलाफ मु. अ.सं. 24/2020 धारा 147, 149, 269, 270, 504, 506, 332, 353, 427 आईपीसी व महामारी अधिनियम 1897-3 के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दबिश देना शुरू कर दिया था।