कोरोना संकट काल में महावीर चौरिटेबल ट्रस्ट ने पीएम केयर फंड में दिया एक लाख का सहयोग 



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री कोविड-19 राहत कोष में एक लाख सहयोग दिया है। महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव डॉक्टर पंकज त्रिपाठी ने जनसंदेश टाइम्स को बताया कि महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट ने पीएम केयर फंड में 1 लाख का छोटा सा योगदान देकर इस संकटकाल में अपनी सहभागिता निभाई है।
इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों सहित प्रयागराज की जनता से अपील किया है कि आप घरों में रहें सुरक्षित रहें। भारत कोरोना वायरस से जंग सफलतापूर्वक लड़ रहा है। भारत की जीत सुनिश्चित है। बस आप सभी को सावधानियां बरतनी हैं। साथ ही यह भी कहा कि जो भी लोग बाहर से प्रयाग के धरती पर आ रहे हैं। वह अपनी जानकारी प्रशासन को दें। कोरोना वायरस का चेकअप होने के पश्चात हैं अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा