कोरोना पॉजीटिव निकला पॉलघर लिंचिंग केस में गिरफ्तार आरोपी, 23 पुलिसकर्मी व 20 अन्य आरोपी हुए क्वांरटाइन, हड़कंप


(FILE PHOTO)
जनसंदेश न्यूज़
मुंबई। पालघर में दो साधुओं की हत्या के आरोप में गिरफ्तार 115 लोगों में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इसकी सूचना जैसे ही लगी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसके सम्पर्क में आये 43 लोगों को क्वांरटाइन कर दिया गया। आरोपी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि पालघर ग्रामीण अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. दिनकर गावित ने की। आरोपी की उम्र 55 साल बताई जा रही है। वह वाडा पुलिस के कस्टडी में था। आरोपी के सम्पर्क में आये 23 पुलिसकर्मी व 20 अन्य आरोपियों को क्वांरटाइन कर जांच शुरू कर दी गई है। 
बता दें कि पालघर में दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या किये जाने क बाद पुलिस ने उक्त आरोपी सहित कुल 115 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दिव्य-वाकीपाड़ा के रहने वाले उक्त व्यक्ति को 17 की शाम कासा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पालघर लिचिंग केस के सभी आरोपियों को वाडा, दहानू, कासा, विक्रमगढ़, तलासरी और अन्य थानों में रखा गया था, जिससे कोरोना संक्रमण के कारण भीड़भाड़ से बचा जा सके। 
पुलिस ने उसे 20 अन्य आरोपियों के साथ वाडा लॉकअप में रखा था। दहानु कोर्ट में पेश करने के बाद सभी के लिए 14 मई तक पुलिस कस्टडी की मांग की गई। 28 अप्रैल की सुबह आरोपी के गले का स्वाब टेस्ट लिया गया, जिसमें वह पहले निगेटिव आया। मगर शनिवार की सुबह हुए टेस्ट में वह पॉजीटिव पाया गया। डॉ. गावित ने बताया कि आरोपी को आरएच में भर्ती कराया गया था, मगर उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद आरोपी मरीज को मुंबई के जेजे अस्पताल के जेल वार्ड में स्थानांतरित किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा