कोरोना पॉजीटिव की तलाश में इस गांव पहुंचा प्रशासनिक अमला, जांच के बाद भाई के यहा रहने चली आई थी महिला


एहतियातन नसीरपुर पंडितपुरा गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर किया सील

जनसंदेश न्यूज़
रसड़ा/बलिया। कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर पंडितपुरा गांव में कोरोना पॉजीटिव वृद्धा की तलाश में गुरूवार को प्रशासनिक अमला पहुंच गया। आनन-फानन में वृद्धा को सतर्कता बरतते हुए सीएचसी ले जाया गया। गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया। पुलिस द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को घरों में रहने की अपील की गई। 
नसीरपुर पंडितपुरा गांव निवासी रविन्द्र पाण्डेय हरियाणा में रहते है। वहां उनकी बहन सावित्रि पाण्डेय (61) पत्नी सूबेदार पांडेय निवासिनी पहाड़पुर, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर गई थी। लॉकडाउन में भाई-बहन हरियाणा में फंस गये। दोनों गांव आने के लिए निकले। जमुनानगर में उनका साथ छूट गया। रविन्द पांडेय ट्रक से किसी तरह 16 मई को गांव आ गये। इधर, उनकी बहन किसी तरह बस्ती पहुंची और अचेत हो गई। आस-पास के लोग अचेत वृद्धा को बस्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां कोरोना के लक्षण मिलने पर उसका सैम्पल जांच को भेजा गया। 
17 मई की रात को वह निजी साधन से रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर पंडितपुरा गांव में अपने भाई के घर पहुंची। गुरुवार को उक्त वृद्धा की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आया। तत्पश्चात वृद्धा द्वारा दर्ज कराये गये पते पर प्रशासनिक अमला पहुंचा। वहां पता चला कि वृद्धा अपने भाई के घर चली गई है। आनन-फानन में गाजीपुर जनपद के अधिकारियों ने मामले की सूचना बलिया जिला प्रशासन को दिया। सूचना पर पीसीएस शैलेश कुमार, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय नसीरपुर पंडितपुरा पहुंचे और वृद्धा को अस्पताल भेजवाया। गांव को सील कर दिया गया है। साथ ही संपर्क में आये लोगों की जानकारी जुटायी जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो