कोरोना पॉजीटिव के भाई सहित दो और मिले संक्रमित, प्रशासनिक अमले में हड़कंप, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आये थे जनपद



जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। जनपद में दो और कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के मिलने से मरीजों की संख्या तीन हो गई है। बता दे कि पिछले आठ मई को विशेष ट्रेन से आए चार संदिग्ध लोगों में ये संक्रमित भी शामिल हैं। दूसरी बार इनके स्वैब की जांच में उनके संक्रमित होने का खुलासा होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। 
बताते चलें कि गुजरात से आठ मई को सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर आई विशेष श्रमिक एक्सप्रेस में प्रारंभिक जांच के दौरान चार लोग संदिग्ध मिले थे। इन लोगों को जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा था और उनका स्वैब उसी दिन जांच के लिए भेजा गया था। 10 मई को आई जांच रिपोर्ट में इन चारों संदिग्धों में बहराइच का शमशाद 28 कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। जिसे उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर भेज दिया गया था। 
बाकी बचे तीन संदिग्धों की जांच निगेटिव आई थी। हालांकि संदेह होने पर स्वास्थ्य विभाग ने इन तीनों संदिग्धों के स्वैब की जांच के लिए नमूना दूसरी बार भेजा था। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में इन तीन संदिग्धों में दो की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इस बारे में सीएमओ डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि जिन दो लोगों की रिपोर्ट आज मिली है। उनमें एक बहराइच जिले का पहले कोरोना पॉजीटिव मिले शमशाद का सगा भाई जुबेर है, जबकि दूसरा फिरोजाबाद जिले का रहने वाला गोविंद नामक व्यक्ति है। दोनों को उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो