कोरोना महामारी से मारे गये ज्ञात-अज्ञात लोगों का सामूहिक पिंडदान करेंगी यह सेना


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विश्व हिन्दू सेना के कोर कमिटी की बैठक में महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान ट्रेन से कटकर मारे गए मजदूरों, विशाखापट्टनम में गैस रिसाव से मारे गए लोग व कोरोना की चपेट में आकर मारे गए आमजन व मृतक कोरोना योद्धाओं की आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद यह निश्चय किया गया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सभी ज्ञात अज्ञात मृतकों का सामूहिक पिंड दान विश्व हिन्दू सेना करेगी।
बतादें, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक ने बैठक के उपरांत कहा कि सरकार से मृतक कोरोना वॉरियर्स को सेना का उच्च सम्मान दिया जाए और यह मांग की गई कि उनके परिवार को सम्मानजनक मुआवजा व एक व्यक्ति को तत्काल नौकरी दी जाए। पाठक ने कहा कि अगर बैंककर्मी को कोरोना योद्धा की मान्यता नहीं है तो उन्हें भी मान्यता देकर सम्मानित किया जाय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जिसके पास राशन कार्ड है अथवा नहीं सभी को राहत सामग्री पहुंचाई जाए लेकिन जरूरतमंदों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है। संगठन ने प्रशासन से एक-एक परिवार को चिन्हित कर राहत खाद्य सामग्री पहुंचाने की मांग की। बैठक में महासचिव बिपिन ओझा, राष्ट्रीय प्रवक्ता काशीनाथ शुक्ल व मीडिया प्रभारी कमलेश दुबे संयुक्त सचिव विजेश्वर राय ने विचार व्यक्त किए। 
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत हुए रविन्द्र
इसी कड़ी में विश्व हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक ने रविन्द्र चौरसिया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। पेशे से व्यवसाई रविन्द्र चौरसिया कभी शिवसेना के धाकड़ नेता हुआ करते थे फिर उन्होंने क्रांति शिवसेना में बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर महत्त्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। श्री पाठक ने बताया की रविन्द्र हिंदुत्व के प्रति समर्पण की भावना रखते हैं और विश्वास है कि अपने कर्तव्य के प्रति बेहद गंभीर रहने वाले रविन्द्र विश्व हिन्दू सेना के उद्देश्यों को पूरा करने में पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, रविन्द्र चौरसिया ने कहा कि विहिंसे के उद्देश्यों को पूरा करने और नया मुकाम हासिल करने के लिए जी जान लगा दिया जाएगा। हिन्दू व हिंदुत्व की रक्षा करना परम कर्तव्य होगा। उन्होंने भरोसा जताने के लिए विहिसे के राष्ट्रीय कमेटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो