कोरोना को लेकर फर्जी तस्वीर वायरल करने वाले दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक तस्वीर वायरल करने पर पुलिस ने कार्रवाई किया है। शनिवार को कछवां पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव मरीज बताकर भ्रामक तस्वीर वायरल करने पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले कछवा क्षेत्र में मुंबई से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद उसको लेकर एक युवक और युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जिसे कोरोना पॉजिटिव मरीज बताया गया था। मामले में पुलिस फर्जी तस्वीर वायरल करने वाले के खिलाफ धारा 188, 500 आईपीसी एक्ट व 72 आईटी एक्ट के तहत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस का पीड़ित बताकर दो लोगों का तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिस मामले में दो लोगों के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वायरल की गई तस्वीर पूर्व में दर्ज मुकदमे से संबंधित है।