किशन हत्याकांड का 12 घंटे के भीतर हुआ सनसनीखेज खुलासा, दोस्तों ने ही इस कारण से की थी हत्या


गांजा ना देने पर दोस्तों ने गला दबाकर कर दी किशन की हत्या


क्राइम ब्रांच व औराई पुलिस ने बारह घण्टे में हत्याकांड का किया खुलासा



जनसंदेश न्यूज़ 
औराई/भदोही। थाना क्षेत्र के महाराजगंज के कंसापुर के युवक किशन की गला दबाकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने मौका मुआयना कर क्राइम ब्रांच की टीम और औराई पुलिस को शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व औराई पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना के 12 घंटे के अंदर हत्याकांड का अनावरण कर दिया। 
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह औराई कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हम सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। साथ-साथ कभी-कभार गांजा पीते थे। दो तीन बार आरोपियों ने किशन को गाँजा पिलाया था। कल आरोपियों को गांजा नहीं मिला था परंतु किशन कहीं से गांजा लाया था और अकेले पी रहा था। किशन आरोपियों को गांजा नहीं दे रहा था इसी बात पर झगड़ा हुआ। जिस पर दोनों आरोपियों ने किशन की गला दबाकर हत्या कर दिया। 
हत्या के बाद लाश को भट्ठे के पास फेंक दिया। एसपी ने बताया कि महाराजगंज से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। दोनों आरोपी डब्लू शंकर पुत्र सेवालाल सोनकर, रविशंकर उर्फ तूफानी पुत्र नब्बूराम कंसापुर गांव के निवासी हैं। मुकदमे का खुलासा करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच अजय सिंह प्रभारी स्वाट, सचिन झा, सर्वेश राय, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नीरज, सुनील, सुभाष सिंह, औराई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम जी यादव, अजय यादव, बेलाल, अभय आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुकदमा अनावरण करने वाली टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार