खुशखबरी: ग्रीन जोन में शामिल होगा गाजीपुर, जिले में अब नहीं है एक भी कोरोना का मरीज


जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जिले को अब ग्रीन जोन में जल्द ही शामिल कर लिया जाएगा। गाजीपुर में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले को आरेंज जोन घोषित किया गया था। इसके बाद छह मरीजों को क्वारंटीन करके वाराणसी में इलाज जारी रखा गया। इलाज के बाद अब सभी 6 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलहाल जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं होने के वजह से प्रशासन ने चैन की सांस ली है।
कोरोना के खौफ के साये में जी रहे जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बीते 18 दिनों से जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। इसे बदली परिस्थितियों में शुभ माना जा रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि हॉटस्पॉट इलाकों से पॉजिटिव मरीजों का न मिलना साबित करता है कि यहां की आबोहवा में कोरोना का असर नहीं है। लोग इसी तरह सावधानी बरतते रहे तो इसे खत्म करने में आसानी होगी। 
वहीं, जो छह पॉजिटिव मरीज मिले थे। उनको मण्डल मुख्यालय पर भेज दिया गया था। जो इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके है। मालूम हो कि जिले में आए देहरादून और सहारनपुर निवासी तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और फिर पांच अप्रैल को उनके सम्पर्क में आने से आटो चालक व 20 अप्रैल को नगर की महिला सहित तीन लोगों के पॉजिटिव पाए जाने से भय का माहौल बन गया था।
सीएमओ डॉ. जीसी मौर्य ने कहा कि 11 मई तक जिले में कोई नया कोरोना वायरस से संक्रमित केस नहीं आया तो गाजीपुर ग्रीन जोन में शामिल हो सकता है। कोरोना संक्रमितों के ठीक होकर आने के बाद संकट के कुछ बादल कम होते दिख रहे हैं। फिर भी बाहर से आ रहे लोग चुनौती बने हुए हैं। इसके लिए भी विभाग के अधिकारी और मेडिकल टीम दिन-रात लगी हुई है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार