खेत में काम पर गये थे परिजन, घर में अकेली किशोरी ने उठाया ऐसा कदम कि उड़े सबके होश


जनसंदेश न्यूज़
सुहवल/गाजीपुर। स्थानीय थाना अन्तर्गत रमवल गाँव में बुधवार को किशोरी ने संग्दिध परिस्थिति में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही किशोरी के मौत के बाद परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हाईस्कूल की छात्रा अंतिमा पुत्री प्रेम यादव उम्र करीब 15 वर्ष ने दुप्ट्टे के सहारे गले में फंदा लगाकर कुंडी से झूल गई। आनन-फानन में परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गये। जहां चिकित्सक ने देखते ही छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां मनरौली देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक सभी परिजन सिवान में खेत में काम करने गये थे, जबकि छात्रा अंतिमा अपने घर में अकेली थी।



खेत पर काम खत्म होने के बाद परिजन जब घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अन्दर से बन्द था। सोचा कि शायद सो रही हो। काफी देर तक आवाज लगाई। परिजनों के मुताबिक छात्रा अंतिमा ने किन कारणों से यह निर्णय लिया खुद उन्हें पता नहीं है। मृत छात्रा के गर्दन पर दुपट्टे के गहरे निशान थे। इधर गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। 
मृत छात्रा अपने ग्यारह भाई बहनों में छठवें नंबर पर थी। वह पढने में काफी तेज थी। मृत छात्रा के पिता घर पर रहकर कृषि कार्य कर किसी तरह परिजनों का जीविकोपार्जन चलाते है। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो