खेलते-खेलते पानी से भरे गढ्ढे में गिरा मासूम, डूबने से हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर क्षेत्र के कैनुआ गांव में एक दो वर्ष के बच्चे को गड्डे भरे पानी में अचानक गिरकर डूबने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
शंकरगढ थाना क्षेत्र इटवा गांव निवासी सुरेंद्र सोनकर की पत्नी संगीता देवी अपने दो वर्ष का बेटा समीर के साथ विगत कई माह पूर्व से घूरपुर क्षेत्र के कैनुआ गांव स्थित अपने पिता अशोक सोनकर के साथ में रह रही थी। मायके वाले हैंडपंप का बोर करवाने के लिए चार फीट का गड्ढा करा पानी भरे हुए थे। बुधवार की सुबह बच्चा समीर खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में अचानक गिर गया और डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने कुछ देर बाद घर में बच्चे को ना देख खोजबीन किया तो पानी भरे गड्डे में उसका शव देखा तो हड़कंप हो गया। परिजन बच्चे को बाहर निकाले तब तक बच्चे की सांसें थम चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। समीर दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। मां सहित परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो