खईके पान बनारस वाला यानि हप्पू सिंह के लिये वह पान-भरा दिन....! 



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। अपने तेल चुपड़े बालों और पान से सने दांतो से &-टीवी का दरोगा हप्पू सिंह अपनी पलटन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। उन्हें एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो चला है। वह ना केवल घर-घर में मशहूर हो चुके हैं, बल्कि उसने अपने तकियाकलाम ‘न्यौछावर कर दो’ के साथ दर्शकों के दिलों में एक खास जगह भी बना ली है। साथ ही पान चबाने के अपने अलग तरह के अंदाज से भी दर्शकों को मुग्ध किया है। 
इसी तरह की एक घटना याद करते हुए, योगेश एक मजेदार एपिसोड के बारे में बताते हैं, जब उन्हें एक सीन के लिये छह पान खाने पड़े थे। लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए, योगेश घर पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वैसे, हप्पू को अपनी ऑन-स्क्रीन फैमिली की बहुत याद आ रही है। उन्हें सेट पर बिताया जाने वाला वक्त और शूटिंग बहुत याद आ रही है। 
इसी तरह की एक घटना याद करते हुए, वह कहते हैं, ‘‘हप्पू, बच्चे और बेनी के बीच हम एक मजेदार सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। उस सीन की शूटिंग के दौरान मैं लगातार हंस रहा था, जिससे कि हमें री शूटिंग करनी पड़ी। उस सीन को पूरा करने में मैंने छह पान खा लिये। शूटिंग के अंत में मेरी हालत ऐसी हो गयी कि मैं पूरे दिन कुछ और नहीं खा पाया। वह वाकई पान-भरा दिन था (हंसते हुए)। अपनी बात आगे रखते हुए वह कहते हैं, ‘‘मेरा मानना है कि एक्टर का काम सिर्फ डायलॉग बोलना नहीं है, बल्कि सही इमोशन और हाव-भाव को भी सामने लाना है। इससे ही किरदार का असली रूप सामने आ पायेगा। 
हप्पू के किरदार में, पान खाते हुए बात करना उसकी खासियत है, जिसे दर्शक पसंद करते हैं। इसके लिये प्रैक्टिस की जरूरत होती है क्योंकि कई बार आवाज उतनी साफ सुनाई नहीं देती। अब मैंने इस कला में महारात हासिल कर ली है। मैं अपने सभी फैन्स और दर्शकों का आभारी हूं कि उन्होंने हप्पू सिंह को प्यार और सपोर्ट दिया। मुझे पूरी उम्मीद है कि लॉकडाउन के बाद जब हम शूटिंग शुरू करेंगे तो इसी तरह और भी हंसी और ठहाके लाते रहेंगे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो