केन्द्रीय मंत्री ने चकिया के अधिवक्ताओं के लिए भेजा मॉस्क, अपने संदेश में की अपील



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री व चंदौली सांसद महेन्द्रनाथ पाण्डेय द्वारा चकिया बार एसोशिएसन के अधिवक्ताओं को कोरोना महामारी से बचाव हेतु मॉस्क भेजवाया गया। जिसे बार एसोशिएसन के अध्यक्ष वैजनाथ राय व भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं को वितरित किया। इस दौरान दोनों लोगों ने अधिवक्ताओं को विशेष सतर्कता के साथ काम करने की नसीहत दी। 
मॉस्क के साथ भेजे गये अपने संदेश में डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि आज कोरोना महामारी के दौर में अधिवक्ता कचहरी में पहुंच रहे है। जहां काफी संख्या में अलग-अलग जगहों से लोग आते रहते है, ऐसे में अधिवक्ता अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सर्तकता के साथ अपने कार्यों को करें। 
बार अध्यक्ष वैजनाथ राय ने केन्द्रीय मंत्री आभार का आभार जताया और कहा कि कोरोना महामारी एक वैश्विक आपदा के रूप में दुनिया के सामने आई है, जिससे समाज का हर एक तबका जूझ रहा है। मॉस्क, सेनेटाइजर, हैण्डवॉश यह सब सुरक्षा के उपकरण है, जिसका प्रयोग कर हम सभी इस अदृश्य दुश्मन से बचे रह सकते है। इसलिए केन्द्रीय मंत्री द्वारा भेजे गये इस मॉस्क का आप सभी निरंतर प्रयोग करें और महामारी से बचे रहे।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो