कीचड़ युक्त गढ्ढ़े में मिला किशोर का शव, मचा हड़कंप, शनिवार शाम से ही गायब था युवक



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव में एक नाबालिग बच्चे का शव कीचड़ युक्त गढ्ढे में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें कि दूबेपुर निवासी मनीष कुमार पुत्र भरत विश्वकर्मा 15 वर्ष शनिवार की शाम छः बजे से गायब था। माता पिता काफी खोजबीन किए लेकिन नहीं मिला। रविवार की सुबह किसी ने बालक की लाश को कीचड़ युक्त गढ्ढे मे देखकर शोर मचाया। 
देखते ही देखते मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस ने प्रारम्भिक जांच पड़ताल शुरू कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा है। सूत्रों के अनुसार चार पांच लड़के अंडा बना कर खा रहे थे, उन्हीं लड़कों के साथ देखा गया था। पुलिस उन लड़कों से भी पूछताछ कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लड़के की लाश को घसीट कर लाया गया था और गड्ढे में फेंक दिया गया था। इंस्पेक्टर कमलेश पाल ने बताया कि छानबीन जारी है। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठे थे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार