कल से शुरू होगा मूल्यांकन कार्य, विषयों को लेकर बनाये गये कई चरण
मूल्यांकन कार्य बना सेवा का अनिवार्य अंग - डॉ ओमप्रकाश राय
सोशल डिस्टेसिंग को लेकर विषयवार कापियों की होगी जांच
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टर परीक्षा की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से सभी केन्द्रों पर प्रारंभ हो रहा है। हालांकि मूल्यांकन में सोशल डिस्टेंसिंग के कारण सभी विषयों का मूल्यांकन एक साथ प्रारंभ नहीं हो सकता। लिहाजा प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर विषयों को लेकर कई चरण बनाए गए है।
डीआईओएस डॉ ओमप्रकाश राय ने बताया कि परिषद द्वारा नियुक्त परीक्षक विषयों के विवरण के अनुसार कार्य करें। मूल्यांकन निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे से होगा। डीआईओएस ने बताया कि परिषद द्वारा मूल्यांकन कार्य को सेवा का अनिवार्य अंग बना दिया गया है, इसलिए इससे पलायन किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं होगा। दरअसल शहीद इ. का. नन्दगंज में सा. विज्ञान एवं कामर्स, शिवपूजन इ. का. मलसा अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, कृषि, कम्प्यूटर, टेलरिंग, वाणिज्य एवं गृह-विज्ञान, राजकीय सिटी इ.का. गाजी. गणित, गृह-विज्ञान, राजकीय बालिका इ. गाजी. रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं चित्रकला, अष्टशहीद इका. मुहम्मदाबाद हिंदी, नागरिक शास्त्र, गणित एवं भौतिक विज्ञान, बापू इ. का. सादात, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, जीव विज्ञान, बहीखाता, बैंकिंग, हिंदी तथा अंग्रेजी टाइपिंग, राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर में समाजशास्त्र विषयों की उत्तर पुस्तिका जांच की जाएगी।