कहीं शिक्षा का सत्र ही ना बिगाड़ दे कोरोना, ऑनलाइन कक्षाएं है नाकाफी



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जब से कोरोना महामारी ने विश्व को अपने चपेट में लिया है, तब से उसने हर एक क्षेत्र मसलन चाहे वो आर्थिक हो, रोजगार हो या रोजमर्रा की जिंदगी हो सभी पर कोरोना ने अपना प्रभाव दिखाया है। वहीं कोरोना ने शिक्षा को भी अपने लपेटे में ले लिया है। इसका असर ये हो रहा है कि प्रतियोगी परीक्षा को तो छोड़िए छात्रों की एकेडमी की भी परीक्षा भी नही हो पायी। 



मजबूरन सरकार को सारे विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश देना पड़ा। बोर्ड की परीक्षाएं भी टालनी पड़ी, आईसीएसई बोर्ड की दसवीं और सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षाएं टालनी पड़ी। ऐसे में कोरोना ने बोर्ड के छात्रों की चिंता की लकीरें बढ़ा दी है, क्योंकि जहां वे अगली कक्षा की तैयारी करते थे। वही अभी वें अपनी उसी कक्षा की परीक्षाओं के होने को लेकर संशय में है। 



हाईस्कूल के एक छात्र आशुतोष कुमार वर्मा का कहना है कि हमारी तीन विषय की परीक्षा रुकी हुई है, ऐसे में आने वाली कक्षाओं के पाठ्यक्रम पिछड़ता जा रहा है। वें करें तो क्या करंे? प्राइवेट स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई तो की जा रही है लेकिन वो भी नाकाफी है। क्योकि लॉकडाउन में अभिभावकों का डेटा पैक भी मुश्किलें बढ़ा रहा है। यूनिवर्सिटी के भी छात्रों का भविष्य अधर में है। उनकी भी परीक्षाएं दो बार टाली जा चुकी है। 



किड्स किंगडम स्कूल के प्रबंधक संजय सिंह का कहना है कि हम पूरा प्रयास कर रहे है कि बच्चों की आगे की शिक्षा जारी रख सके, उसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी है लेकिन स्कूल में पढ़ाने और ऑनलाइन पढ़ने में फर्क तो पड़ता ही है।’ अभिभावक महावीर का कहना है कि बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है, लेकिन स्कूल नही जाने का अंतर तो है साथ में होम ट्यूशन भी नही हो पा रही है। ऐसे में हम इंतजार के अलावा कुछ नही कर सकते।
नगर के प्रसिद्ध फातिमा स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, किड्स किंगडम स्कूल इत्यादि को क्वारन्टीन सेंटर बना दिया गया है, यदि हालात नही सुधरे और लॉकडाउन नही खुला तो समय से स्कूल खोलना और भी मुश्किल है। ऐसे में सभी लोग यही सोच रहे है कि हालात जल्द से सामान्य हो और शिक्षा की गाड़ी पटरी पर लौटे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार