कई बार सुलझाने के बाद भी नहीं सुलझा विवाद, एक पक्ष ने निकाल लिया तमंचा, वायरल हो रही तस्वीर


पुलिस पकड़ कर आरोपी को थाने पर बैठाई

जनसंदेश न्यूज़
रामपुर/जौनपुर। जमालपुर चौकी से 500 मीटर दूर रास्ते को लेकर आए दिन झगड़ा मारपीट व कई बार पंचायत होने के बाद भी मामला हल नही लिकल सका। पुलिस की लापरवाही के चलते दोनों पक्षों में तनातनी आज तमंचे तक आ पहुंची। 
जानकारी के अनुसार जमालपुर गांव निवासी के बीच रास्ते को लेकर विगत कई महीनों से विवाद चल रहा है। जिसमें कई बार क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा पंचायत भी हुई, पर बात नहीं बनी। दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हुई है, जिसमें प्रेम बहादुर सिंह, राज बहादुर सिंह पुत्र बेचन व रोहित सिंह पुत्र प्रेम बहादुर, किशन सिंह पुत्र राज बहादुर के ऊपर धारा 323, 504 में मुकदमा 11 मई को पंजीकृत हुआ है। बुधवार की शाम दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद हो गया। जिसमें प्रदीप कुमार सिंह ने थाने में आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है कि रास्ते को लेकर राज बहादुर सिंह मेरे दरवाजे पर गाली देते हुए चढ़ आया। मेरे मना करने पर मुझे  कट्टा लेकर दौड़ा लिया। लोगों के बीच बचाव से मेरी जान बची। हाथ मे तमंचा वाला फोटो वायरल हो रहा है।
थानाध्यक्ष बालेंद्र यादव ने बताया कि तमंचा वाला वीडियो हमने भी देखा है। दोनों पक्षों में मारपीट का मुकदमा पहले से ही दर्ज है। चौकी इंचार्ज पकड़कर उसे थाने लाए हैं, अभी हथियार बरामद नहीं हुआ है, इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो