काशी में बंद सभी धर्म स्थलों को जल्द खोले सरकार, पूर्व विधायक ने की मांग 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक की अपील पर हुई प्रार्थना

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने गुरुवार को सरकार से मांग की कि काशी समेत देश में बंद धर्मस्थलों को दोबारा खोला जाय। साथ ही राय ने आमलोगों से अपील की कि इस मुद्दे को लेकर सभी धर्मों से जुड़े लोग अपने-अपने घर पर रहकर उपवास, दुआख्वानी, प्रेयर और अरदास करें।
श्री राय ने स्वयं अपने आवास पर सपत्नीक ईश्वर से प्रार्थना की कि सरकार जल्द से जल्द देशभर के बंद धर्मस्थलों को खोले। उन्होंने कहा कि शासन ने बाजार समेत कई संस्थान व कार्यालय इस लॉक डाउन में खोलने की अनुमति दी है तो प्रत्येक आस्थावानों के लिए धर्मस्थलों को भी खोल दिया जाना चाहिए। प्रार्थना कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडेय, सरिता पटेल, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केशरी, आनंद मिश्रा, रमजान अली, मनीष मोरलिया, फसाहत बाबू, राजेश गुप्ता, विश्वनाथ कुंवर, मयंक चौबे, हसन मेहदी कब्बन, तरंग सेठ, अनुभव राय, रोहित दुबे, किशन यादव, मनोज यादव, जागृती राही, अनूप श्रमिक, पीयूष श्रीवास्तव, विवेक यादव, लालजी यादव, बलवीर सिंह बग्गा, प्रीतपाल सिंह, लवली भाई, अफसर खां, तौसीफ, राजू राम आदि ने भी अपने-अपने आवास पर प्रार्थना की।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो