कार्यकर्ताओं के लिए किसी सीमा तक जाने को तैयार थे स्वर्गीय अंचल जी, पुण्यतिथि पर उनकी स्मृतियों को सपाजनों ने किया याद



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। ग़रीबों के मसीहा कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए किसी सीमा तक जाने के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले नेता स्वर्गीय शारदा नन्द अंचल जी के 10वीं पुण्य तिथि पर शनिवार को उन्हें याद किया गया। इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको याद किया गया। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री नारद राय ने एक प्रेस नोट से अवगत कराया। 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंचल जी ने विद्यार्थी जीवन से ही ग़रीबों का हक़ दिलाने के लिय बड़ी से बड़ी ताक़त से संघर्ष करने का काम किया। सिर्फ़ यूपी नहीं बल्की पूरे देश में समाजवादी आंदोलन खड़ा किया। जहां पार्टी ने भेजा वहां हमारे जैसे कार्यकर्ताओं को साथ ले कर चल पड़ते थे। आज अंचल जी का ना होना बहुत खलता है।
श्री राय ने बताया कि बलिया में जो विकास दिखाई दे रहा है, उसका बड़ा श्रेय माननीय अंचल जी को जाता है। श्री राय ने कहा कि जिस मसाल को अंचल जी ने जलाया था, उसे जलते हुए रखा जाएगा और ज़रूरत पड़ी तो बड़ी लड़ाई भी लड़ी जाएगी। 
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमोद उपाध्याय, पूर्व मंत्री नारद राय, बलिया विधान सभा के अध्यक्ष अजय यादव, सपा नेता कृष्णा यादव, प्रधान पप्पू खां, अजीत यादव, कृष्णा राय, सुमन चौरसिया सहित अन्य लोग शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार